दुरंगली नाले से आज एक महिला का शव बरामद
Sep 2, 2024, 19:21 IST
पुंछ, 2 सितंबर (हि.स.)। पुंछ में एक दुखद घटना घटी जहां दुरंगली नाले में एक महिला का शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला। मृतका की पहचान फातिमा बी पत्नी अब्दुल स्लैम लोन निवासी सेरी ख्वाजा के रूप में हुई है, लेकिन उसके परिजनों ने पुष्टि की है कि वह 31 अगस्त से लापता थी। अस्पताल सुपरीटेंडेंट ने परिजनों के साथ मीडिया से बात करते हुए खुलासा किया कि फिलहाल इस बात के कोई स्पष्ट संकेत नहीं हैं कि यह आत्महत्या का मामला है या किसी साजिश का। उसकी मौत के आसपास की परिस्थितियां अभी भी स्पष्ट नहीं हुई हैं और पुलिस ने कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta