संत निरंकारी मिशन का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, 133 यूनिट रक्त संग्रह

 


जम्मू, 18 जनवरी (हि.स.)। परम पूज्य सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिव्य आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन द्वारा आज संत निरंकारी सत्संग भवन, बिश्नाह में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में बिश्नाह के साथ-साथ विजयपुर, रामगढ़ और पंडोरियां क्षेत्रों से आए रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इस दौरान कुल 133 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

शिविर का उद्घाटन संत निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज अजित सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मिशन संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए कार्य करता है। मिशन का उद्देश्य आध्यात्मिक जागरूकता के माध्यम से लोगों को सर्वशक्तिमान निरंकार से जोड़ना तथा विभिन्न मानवतावादी गतिविधियों के जरिए समाज की सेवा करना है। उन्होंने बताया कि मिशन विश्व स्तर पर स्वच्छता अभियानों, प्राकृतिक आपदाओं में राहत कार्यों, वृक्षारोपण, चिकित्सा व नेत्र जांच शिविरों और रक्तदान जैसे सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

अजित सिंह ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मिशन का प्रेरणादायक संदेश दोहराया—“रक्त नसों में बहे, नालियों में नहीं।” उन्होंने कहा कि “नर सेवा ही नारायण सेवा है” और रक्तदान सर्वोच्च सेवा कार्यों में से एक है, क्योंकि इससे बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति से स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में मुखी शाखा बिश्नाह सतपाल द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर एसएचओ बिश्नाह राकेश जम्वाल, मुखी विजयपुर सतपाल चडगाल और क्षेत्रीय संचालक जम्मू ज्ञान चंद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रक्त संग्रहण का कार्य सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू के ब्लड एवं ट्रांसफ्यूजन विभाग द्वारा डॉ. रश्मि और डॉ. आबिदा के पर्यवेक्षण में पूर्ण सुरक्षा और चिकित्सकीय देखरेख के साथ अत्यंत सुचारू रूप से संपन्न किया गया

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा