उधमपुर जिले में हेड पोस्ट ऑफिस के पास एक संदिग्ध बैग पाया गया
उधमपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब हेड पोस्ट ऑफिस के पास एक संदिग्ध बैग पाया गया। संदिग्ध वस्तु की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। जानकारी के अनुसार एहतियातन पूरे इलाके को तुरंत घेर लिया गया और लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई।
सुरक्षा के मद्देनज़र आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान भी चलाया गया। सूत्रों के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है। फिलहाल बैग की जांच की जा रही है और सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है वहीं पुलिस स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA