पुंछ में एक सैनिक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की
Oct 5, 2024, 16:57 IST
पुंछ, 5 अक्टूबर हि.स.। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को सेना के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड के मूल निवासी सिपाही मनीष बिष्ट बालाकोट सेक्टर के बेहरोटे में एक चौकी पर संतरी की ड्यूटी पर थे।उन्हाेंने बताया कि सिपाही ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने उनके इस तरह के कदम उठाने के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता