सीआरपीएफ की एक मंजिला बैरक और उससे सटे गोदामों में लगी आग, क्षतिग्रस्त
श्रीनगर 26 दिसंबर (हि.स.)। श्रीनगर के बैंक्वेट हॉल के पास स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस (सीआरपीएफ) की एक मंजिला बैरक और उससे सटे गोदामों में गुरुवार देर रात आग लग गई।
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के अनुसार आग लगने की घटना लगभग आधी रात को सीआरपीएफ की 246 बटालियन की बैरक में हुई। बटामालू और गावकदल स्थित अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मुख्यालयों से दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। पहुंचने पर दमकलकर्मियों ने देखा कि एक मंजिला कंक्रीट की बैरक और उससे सटे गोदाम पूरी तरह से आग की लपटों में घिरे हुए थे, जिसके बाद तुरंत दमकल अभियान शुरू किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित इमारत के पास स्थित एक चर्च को देखते हुए, आग को आसपास की इमारतों में फैलने से रोकने के लिए अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मुख्यालय से दो अतिरिक्त पानी की गाड़ियां भेजी गईं। लगातार प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, सीआरपीएफ की बैरक को व्यापक नुकसान पहुंचा है। अग्निशमन अभियान का नेतृत्व डीएफओ मुख्यालय के मुजफ्फर अली भट ने उप निदेशक मीर अकीब हुसैन की देखरेख में किया, जबकि मोबिलाइजिंग ऑफिसर एजाज अहमद शाह ने समग्र प्रतिक्रिया का समन्वय किया।
प्रारंभिक आकलन से पता चलता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी, हालांकि अधिकारियों ने कहा कि सटीक कारण विस्तृत जांच के बाद ही पता चलेगा। इस बीच सीआरपीएफ की 75वीं बटालियन के कमांडेंट पॉल सिंह सिवाल ने ऑपरेशन के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया और पेशेवर रवैये के लिए अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा कर्मियों की सराहना की। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है और आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता