अनंतनाग जिले में एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत

 

कश्मीर, 14 जनवरी (हि.स.)।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को एक सड़क हादसा हुआ जिसमें 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ज़ाहिर अहमद वानी पुत्र ग़ुलाम हसन वानी निवासी ऐशमुकाम अनंतनाग के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार हादसे के समय वाहन चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका जिससे वाहन एक शहतूत के पेड़ से टकरा गया। घायल अवस्था में ज़ाहिर को पहले जिला अस्पताल अनंतनाग में भर्ती कराया गया लेकिन बाद में उन्हें महराज सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ सूरा रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने नागरिकों से सड़क हादसों से बचाव के लिए सतर्क रहने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA