श्रीनगर के पीसीआर में संदिग्ध हृदयाघात के कारण एक पुलिसकर्मी की मौत
Jan 15, 2026, 12:07 IST
श्रीनगर, 15 जनवरी (हि.स.)। गुरुवार को श्रीनगर के पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में संदिग्ध हृदयाघात के कारण एक पुलिसकर्मी की मृत्यु हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के पीसीआर में तैनात आईआर 6वीं बटालियन के इस पुलिसकर्मी को उसके कमरे में बेहोश पाया गया। उन्होंने बताया कि उसे तुरंत पीसीआर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया, “मृत्यु का प्रारंभिक कारण हृदयाघात प्रतीत होता है।” उसकी पहचान डोडा निवासी बीरू गुज्जर के पुत्र मोहम्मद बरी के रूप में हुई है और उसके शव को चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताओं के लिए पीसीआर शवगृह में रखा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता