बिजली के झटके के कारण गंभीर रूप से जले एक पीडीडी कर्मचारी की अस्पताल में मौत
श्रीनगर 17 दिसंबर (हि.स.)। अनंतनाग जिले के मंगोल इलाके में ट्रांसफार्मर की मरम्मत करते समय विद्युत विकास विभाग (पीडीडी) के एक कर्मचारी की बिजली का झटके के कारण गंभीर रूप से जलने के दो दिन बाद श्रीनगर के एक अस्पताल में मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि मंगोल निवासी बशीर अहमद के पुत्र अब्दुल हमीद मरम्मत कार्य के दौरान बिजली की लाइन के संपर्क में आ गया। उसे पहले अनंतनाग जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में श्रीनगर के एसकेआईएमएस सौरा में रेफर कर दिया गया जहां दो दिन के इलाज के बाद गंभीर रूप से जलने के कारण आज उसकी मृत्यु हो गई। अस्पताल सूत्रों ने पीडीडी कर्मचारी की मृत्यु की पुष्टि की। उनके सहकर्मियों ने सरकार से उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता