बस स्टैंड चेनानी के पास एक मिनीबस हादसे का शिकार, अचानक अनियंत्रित हो गई

 

उधमपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। आज सुबह बस स्टैंड चेनानी के पास एक मिनीबस हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रेशन नंबर जेके14जे-3547 वाली एक मिनीबस जो चेनानी से बटोत जाने वाले अपने निर्धारित रूट टाइम को लेने जा रही थी अचानक अनियंत्रित हो गई।

इसी दौरान ड्राइवर का वाहन से नियंत्रण खो गया और मिनीबस सड़क किनारे स्थित एक दुकान से जा टकराई। हादसे में दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना के समय किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है और न ही किसी प्रकार की जान-माल की हानि हुई।

घटना के बाद दुकानदार और स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं जिससे आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि यहां स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं या पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त निगरानी की जाए।

सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता