बारामूला में एक मस्जिद के पास रहस्यमयी हालात में मृत पाया गया एक व्यक्ति
Jan 6, 2026, 09:53 IST
बारामूला, 6 जनवरी (हि.स.)। मंगलवार को बारामूला जिले के डेलिना के राठेरपोरा इलाके में एक मस्जिद के पास एक व्यक्ति रहस्यमयी हालात में मृत पाया गया।
एक अधिकारी ने कहा कि मृतक राठेरपोरा डेलिना का रहने वाला था और इलाके में मस्जिद के पास मिला। शव देखे जाने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे चिकित्सा व अन्य औपचारिकताओं के लिए अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और मौत का कारण पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता