श्रीनगर में नकली शहद और नकली देसी घी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़

 

श्रीनगर, 12 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने श्रीनगर स्थित नकली शहद और नकली देसी घी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

एक अधिकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम ने श्रीनगर के बरथाना और कमरवारी इलाकों में छापेमारी की। उन्होंने बताया, “हमने भारी मात्रा में हाइड्रोजनीकृत तेल बरामद किया है जिसका इस्तेमाल सड़क किनारे देसी घी के नाम से बेचे जाने वाले मिश्रण को बनाने में किया जा रहा था।” इसके अलावा उन्होंने बताया कि देसी शहद के नाम से बेचे जाने वाले मिश्रण को बनाने में इस्तेमाल की जा रही चीनी भी बरामद की गई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता