जीएमसी हंदवाडा से संबद्ध अस्पताल का एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर तत्काल प्रभाव से निलंबित, जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन

 

हंदडवाडा, 20 दिसंबर (हि.स.)। सरकारी मेडिकल कॉलेज हंदवाडा से संबद्ध अस्पताल के एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन तब हुआ जब अस्पताल परिसर के बाहर एक मरीज को ट्रॉली पर लावारिस पड़े हुए दिखाने वाला एक वीडियो सामने आया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से साझा किए गए इस फुटेज के सामने आने के बाद बढ़ती जन चिंता के मद्देनजर त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई की गई।

अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर जिनके पास अस्पताल सुरक्षा प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार भी था को प्रशासन द्वारा आदेशित त्वरित जांच के परिणाम आने तक निलंबित रखा गया है। अधिकारियों ने कहा कि वायरल क्लिप ने अस्पताल में मरीजों की देखभाल और आंतरिक निगरानी को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

वरिष्ठ डॉक्टरों और प्रशासकों वाली पांच सदस्यीय समिति का गठन समयबद्ध जांच करने के लिए किया गया है। समिति को घटना के घटनाक्रम की जांच करने और एक दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि समिति के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता