चिट्टा तस्करी का एक कट्टर अपराधी गिरफ्तार, तीसरा मामला दर्ज
कठुआ, 19 जून (हि.स.)। जिले में नशीली दवाओं के खतरे और इसके प्रचारकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखते हुए एसएसपी कठुआ की देखरेख में कठुआ पुलिस ने पुलिस पोस्ट रामकोट के बसंतर ब्रिज इलाके में लगभग 5.74 ग्राम हेरोइन चिट्टे के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस पोस्ट रामकोट के प्रभारी पीएसआई रणबीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने बसंतर ब्रिज रामकोट में वाहनों की जांच के लिए एक नाका स्थापित किया और एक महिंद्रा बोलेरो संख्या जेके08एन-4170 शक के आधार पर जांच के लिए रोका। लेकिन उक्त व्यक्ति ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस दल ने उसे पकड़ लिया। जांच के दौरान उसके अवैध कब्जे से लगभग 5.74 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। जिसके बाद महिंद्रा बोलेरो को जब्त कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। युवक की पहचान मोहम्मद सादिक उर्फ शिकू पुत्र शेरू निवासी गलक तहसील रामकोट के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना बिलावर में एफआईआर 96/2025 यू/एस 8/21/22/27(ए)/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया जबकि आगे की जांच जारी है। गौरतलब हो कि उक्त आरोपी चिट्टा तस्करी का एक कट्टर अपराधी है और उक्त आरोपी के खिलाफ पहले से ही दो मामले दर्ज हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया