महाराजा हरी सिंह जी की जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया
जम्मू, 24 सितंबर (हि.स.)। बावा कैलख देव मंदिर परिसर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना द्वारा महाराजा हरी सिंह जी की जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। करनी सेना के प्रधान अर्जुन सिंह ने अपने स्वागत भाषण में करनी सेना द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी और महाराजा को एक सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व मंत्री शामलाल शर्मा ने इस अवसर पर डोगरा विरासत पर गर्व करने की बात कही और उसको संजोए रखने की अपील की। बावा कैलख देव मंदिर कमेटी के प्रधान शक्ति दत्त शर्मा ने कहा की हम महाराजा हरी सिंह को मानते हैं तो उनके द्वारा समाज में किये समाज हित में लिए गए निर्णयों को अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर रंगारंग संस्कृत कार्यक्रम भी किये गए। कार्यक्रम में टीम जम्मू के के चेयरमान ज़ोरावर सिंह, बाबा चंचल सिंह, दिलबहादुर सिंह, मोनू बाबा, रेखा मनहास, गायिका पायल डोगरा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा