रियासी में रिहबर-ए-खेल और पीईटी के लिए पाँच दिवसीय आवासीय रिफ्रेशर कोर्स संपन्न

 


जम्मू, 27 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में खेल गतिविधियों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत युवा सेवा एवं खेल विभाग (डीवाईएसएस), रियासी द्वारा रिहबर-ए-खेल (आरईके) और शारीरिक शिक्षा शिक्षकों (पीईटी) के लिए आयोजित पाँच दिवसीय आवासीय रिफ्रेशर कोर्स का आज सांग्योग घर, रियासी में समापन हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी (डीवाईएसएसओ) रियासी तरसेम सिंह ने की, जिन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की।

अपने संबोधन में तरसेम सिंह ने प्रतिभागियों की पूरे कोर्स के दौरान उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि आरईके और पीईटी स्कूल स्तर पर खेल संस्कृति, शारीरिक फिटनेस और विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षा शिक्षक जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और स्वस्थ जीवनशैली की ओर मार्गदर्शन करते हैं।

उन्होंने विभाग की ओर से आश्वासन दिया कि जम्मू-कश्मीर में स्कूली खेलों को मजबूत करने के लिए इस प्रकार के क्षमता-विकास और पेशेवर प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने संसाधन व्यक्तियों बलवान सिंह, रोमेश कुमार, जगदेव सिंह, अरुण देव सिंह, मोहद. रईस और राहुल बक्शी द्वारा दिए गए सैद्धांतिक और व्यावहारिक सत्रों की सराहना की। साथ ही रिफ्रेशर कोर्स के समग्र प्रभारी ओपिंदर पाल सिंह के कुशल समन्वय और सफल आयोजन की भी प्रशंसा की।

समापन दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन और सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए, जिसमें विनोद कुमार ने प्रथम, मोहित कुमार ने द्वितीय और साहिल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह रिफ्रेशर कोर्स उनके लिए अत्यंत लाभकारी रहा, जिससे उन्हें आधुनिक कोचिंग तकनीकों, नवीन खेल नियमों की जानकारी मिली और विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षित व प्रेरित करने का आत्मविश्वास बढ़ा। कार्यक्रम में अंकुश शर्मा, काजोल देवी, अंजना शर्मा और दिलशन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा