श्रीनगर के करनगर इलाके के अपोलो लेन में भीषण आग लगी

 

श्रीनगर, 18 दिसंबर (हि.स.)। श्रीनगर जिले के करनगर इलाके के अपोलो लेन में सीआरपीएफ बैंकर से जुड़े दो मंज़िला स्ट्रक्चर में गुरुवार को भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि फायर और इमरजेंसी सर्विस तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया। टीमें आग पर काबू पाने और इसे आस-पास के स्ट्रक्चर में फैलने से रोकने कामयाब रही हैं।

फिलहाल आग लगने का कारण कितना नुकसान हुआ और किसी के हताहत होने या घायल होने की जानकारी नहीं मिली है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA