पुंछ के मेंढर सेक्टर के एक गाँव के खेत से एक ड्रोन बरामद

 


मेंढर, 4 नवंबर (हि.स.)। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर के एक गाँव के खेत से एक ड्रोन बरामद किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन को स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने सखी मैदान गाँव से बरामद किया जो नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगभग छह किलोमीटर की हवाई दूरी पर है। खुले मैदान में ड्रोन जैसी वस्तु की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एसओजी टीम गाँव पहुँची। अधिकारी ने बताया कि बाद में ड्रोन को जब्त कर लिया गया और पुलिस ने ड्रोन के स्रोत की जाँच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह