आईटीआई कर्मचारियों की मांगों को लेकर डिप्टी सीएम से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात, नियमितीकरण, वेतन विसंगतियों और भर्ती नियमों को लेकर सौंपा ज्ञापन
जम्मू, 01 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर आईटीआई एम्प्लॉइज यूनाइटेड फ्रंट के अध्यक्ष नज़ीर अहमद मौलवी के नेतृत्व में संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आईटीआई कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर एक विस्तृत मांग पत्र (मेमोरेंडम) सौंपा। मेमोरेंडम में प्रमुख रूप से विभिन्न माध्यमों—एडहॉक, कॉन्ट्रैक्चुअल, कंसोलिडेटेड, एकेडमिक, गेस्ट फैकल्टी, सेल्फ-फाइनेंस, आईएमसी और पीपीपी—के तहत कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों के नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की मांग रखी गई। इसके साथ ही गजेटेड एवं नॉन-गजेटेड पदों के लिए भर्ती नियमों को अंतिम रूप देने, विभाग के पुनर्गठन और उन्नयन, संस्थान स्तर पर संरचनात्मक सुधार तथा पदनामों के एकरूपीकरण की मांग भी शामिल रही।
प्रतिनिधिमंडल ने लाइब्रेरियन और एमटीएस पदों में वेतन विसंगतियों को दूर करने, एमटीएस कर्मचारियों के लिए तकनीकी प्रशिक्षण, कश्मीर संभाग के एमटीएस कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची जारी करने, अकादमिक कंसोलिडेटेड और कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारियों के लिए मातृत्व एवं चिकित्सा अवकाश तथा स्थानांतरण नीति लागू करने जैसे मुद्दे भी उठाए। इसके अतिरिक्त अनुपयोगी सामग्री की नीलामी/निष्पादन और संस्थानों में प्रमुखों (एचओआई) की उचित तैनाती की मांग भी रखी गई।
उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि आईटीआई कर्मचारियों की वास्तविक और जायज मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों से जुड़े लंबे समय से लंबित मामलों के समाधान और उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक के बाद नज़ीर अहमद मौलवी ने उपमुख्यमंत्री के सकारात्मक रुख के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन इन मांगों के शीघ्र समाधान तक प्रयास जारी रखेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा