पंपोर से 27 वर्षीय एक व्यक्ति गिरफ्तार, 86,000 रुपये मूल्य के नकली भारतीय नोट बरामद
Dec 26, 2025, 19:51 IST
श्रीनगर, 26 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर से 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से 86,000 रुपये मूल्य के नकली भारतीय नोट बरामद किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि आरोपी की पहचान पंपोर के कदलबल निवासी अकील मजीद के रूप में हुई है। उसे पंपोर पुलिस ने गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने 500 रुपये के 172 नकली नोट बरामद किए, जिनकी कुल कीमत 86,000 रुपये है। अधिकारी ने बताया कि पंपोर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 180 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता