8 वर्षीय बच्चा लोड कैरियर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल
May 1, 2025, 12:45 IST
कुलगाम, 1 मई (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के बलसू इलाके में गुरुवार सुबह एक 8 वर्षीय बच्चा लोड कैरियर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
एक अधिकारी ने बताया कि बलसू निवासी अरहान उमर नामक लड़के को सड़क पार करते समय वाहन ने टक्कर मार दी। चालक ने घायल बच्चे को तुरंत प्रारंभिक उपचार के लिए कुलगाम जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे उन्नत चिकित्सा देखभाल के लिए एसकेआईएमएस सौरा रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता