श्रीनगर के 48% घरों में 24X7 बिजली का आनंद लिया जाता है: आरडीएसएस परीक्षण पर मुख्यमंत्री

 

श्रीनगर, 24 दिसंबर(हि.स.)। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि शून्य बिजली कटौती के साथ संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के सफल परीक्षण के बाद श्रीनगर में लगभग 48 प्रतिशत घरों में निर्बाध बिजली आपूर्ति का आनंद लिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने सफल आरडीएसएस परीक्षण के बाद शून्य बिजली कटौती के साथ श्रीनगर में अन्य 83 क्षेत्रों को 24 घंटे बिजली क्षेत्र बनाने के लिए केपीडीसीएल को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि इसके साथ श्रीनगर के 108 क्षेत्रों में अब चौबीसों घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो रही है जिससे शहर के लगभग 48% यानी 1.25 लाख घरों को लाभ मिल रहा है। 24×7 बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अन्य जिलों में भी इसी तरह के उन्नयन चल रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता