ऑपरेशन संजीवनी-47.34 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित 02 नशा तस्कर गिरफ्तार
कठुआ, 14 जुलाई (हि.स.)। ऑपरेशन संजीवनी के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलिस स्टेशन लखनपुर के गोल्डन गेट इलाके में लगभग 47.34 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद कर इसमें शामिल 02 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार लखनपुर पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से दो लोगों की सूचना मिली थी जो नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार में लिप्त थे। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीवाईएसपी डीएआर कठुआ और एसएचओ पुलिस स्टेशन लखनपुर की देखरेख में पुलिस स्टेशन लखनपुर की एक पुलिस टीम ने गोल्डन गेट लखनपुर क्षेत्र में एक विशेष नाका चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उनके अवैध कब्जे से लगभग 47.34 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया। इसके बाद सभी बरामद नशीले पदार्थों को जब्त कर दोनों नशा तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। नशा तस्करों की पहचान प्रदीप कुमार उर्फ दीपू पुत्र सुदर्शन कुमार निवासी वार्ड 16 शिव नगर कठुआ और अखिलेश बालोतरा उर्फ बन्नी पुत्र आशुतोष शर्मा निवासी वार्ड 3 कृष्णा नगर कठुआ के रूप में हुई है। इस मामले पर पुलिस स्टेशन लखनपुर में एफआईआर 70/2024 यू/एस 8/21/22/29/एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह