वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 32 वर्षीय चालक की मौत
Oct 27, 2024, 14:15 IST
पुलवामा, 27 अक्टूबर (हि.स.)। पुलवामा जिले के ख्रीव पंपोर के मंडकपाल इलाके में एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 32 वर्षीय चालक की मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि डंपर के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया जिसके परिणामस्वरूप दुर्घटना हुई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारी ने कहा कि घायल को पास के अस्पताल ले जाया गया है जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान आदिल अहमद वानी (32) के रूप में हुई है जिसे कानूनी चिकित्सा औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता