हिंदी विभाग के तीन विद्यार्थी डिग्री काॅलेज में सहायक प्राध्यापक चयनित
जम्मू, 12 जुलाई (हि.स.)। हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीन शोधार्थियों को जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा डिग्री काॅलेज में सहायक हिंदी प्राध्यापक के रूप में नियुक्ति दी गई है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग द्वारा डिग्री काॅलेज में प्राध्यापक के रूप में नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा अयोजित की गई थी जिसमें 11 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न वर्ग के अंतर्गत किया गया है। हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय से चयनित होने वाले विद्यार्थियों में शोधार्थी पूजा देवी, दविंदर सिंह व कविता शामिल हैं। कविता हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर की विद्यार्थी रही।
तीनों विद्यार्थियों के चयन पर प्रसन्नता जताते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव जैन ने चयनित विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के मान व गौरव बढाने के लिए बधाई देते हुए मां भारती की सेवा में निष्ठा से जुडे रहने का अशीर्वाद दिया। विद्यार्थियों से मुलाकात के दौरान कुलपति प्रो. जैन ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है, जिसका उत्कृष्ट समाज के निर्माण में अशेष योगदान रहा है और आगे भी रहेगा। हम सभी शिक्षकों को इसी समाज के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसे हमें बखूबी निभानी है। उन्होंने कहा कि बाल्यावस्था को पूरा कर रहे जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय दिन दूनी-रात चैगुनी विकास की ओर अग्रसर है और इसका श्रेय पूरा विश्वविद्यालय परिवार को जाता है। जहां तक हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग की बात है, निश्चित रूप में विद्यार्थियों के चयन में विभाग के प्राध्यापकों का अथक प्रयास रहा है। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह