अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर 11 बजे तक 23.34 प्रतिशत मतदान दर्ज
श्रीनगर, 25 मई (हि.स.)। अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट के पूरे निर्वाचन क्षेत्र में पूर्वाह्न 11 बजे तक 23.34 प्रतिशत औसत मतदान दर्ज किया गया।
आंकड़ों के अनुसार सुबह 11 बजे तक अनंतनाग में 13.80 प्रतिशत, अनंतनाग पश्चिम में 16.18 प्रतिशत, बुद्धल में 26.14 प्रतिशत, डीएचपोरा में 22.00 प्रतिशत, देवसर में 18.70 प्रतिशत, डूरू में 20.85 प्रतिशत, कोकरनाग में 25.27 प्रतिशत, कुलगाम में 13.94 प्रतिशत, मेंढर में 28.00 प्रतिशत, नौशेरा में 30.29 प्रतिशत, पहलगाम में 26.68 प्रतिशत, पुंछ हवेली में 30.89 प्रतिशत, राजौरी में 34.63 प्रतिशत, शंगुस- अनंतनाग पूर्व में 16.99 प्रतिशत, बिजबिहाड़ा में 18.00 प्रतिशत, सुरनकोट में 24.62 प्रतिशत, थन्नामंडी में 29.92 प्रतिशत, जैनपोरा में 19.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/दधिबल