अवैध खनन में लिप्त 13 वाहनों को किया जब्त
कठुआ, 07 अगस्त (हि.स.)। जिले के भीतर अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए राजबाग पुलिस ने 13 वाहन यानी 09 डंपर, 03 उत्खनन मशीनें और 01 जेसीबी को जब्त किया है जोकि पुलिस स्टेशन राजबाग के उज्ज नदी कोटपुन्नु क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त थे।
जानकारी के अनुसार राजबाग पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम, जिसमें प्रभारी बॉर्डर पुलिस पोस्ट कोटपुन्नू और प्रभारी बॉर्डर पुलिस पोस्ट हरिया चक के साथ, एसडीपीओ बॉर्डर और एसएचओ पुलिस स्टेशन राजबाग की देखरेख में अपने अधिकार क्षेत्र उज्ज नदी कोटपुन्नू में गश्त के दौरान 09 डंपर, 03 उत्खनन मशीनें और 01 जेसीबी को जब्त किया जो कोटपुन्नु उज्ज नदी क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त थीं। इस बीच अवैध खनन में शामिल सभी 13 वाहनों को जब्त कर लिया गया और कुछ अज्ञात चालकों के खिलाफ पुलिस थाना राजबाग में एफआईआर 176/2024 यू/एस 303(2)/317(5)/बीएनएस, 21 खनन और खनिज अधिनियम 1957 के तहत तत्काल मामला दर्ज किया गया जबकि आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह