बिना ई-चालान के 02 टिप्पर जब्त
कठुआ 10 अक्टूबर (हि.स.)। अवैध खनन के खिलाफ जारी अभियन के तहत जिला खनन विभाग कठुआ ने देर रात रावी नदी के गंडयाल क्षेत्र में छापेमारी कर बिना ई-चालान के 02 टिप्पर जब्त किए हैं।
जानकारी के अनुसार जिला खनिज अधिकारी कठुआ नवीन कुमार द्वारा खनन विभाग कठुआ के अन्य अधिकारियों के साथ की गई रात की छापेमारी के दौरान रावी नदी के गंडयाल क्षेत्र में बिना ई-चालान के लघु खनिज परिवहन करते पाए गए 02 टिप्पर को मौके पर ही जब्त किया है। जिसके बाद उक्त वाहनों को पुलिस चौकी गंडयाल को सौंप दिया गया। यह कार्रवाई एमएम (डी एंड आर) अधिनियम 1957 के प्रावधानों और उसके तहत बनाए गए नियमों के प्रभावी प्रवर्तन के संबंध में निदेशक भूविज्ञान और खनन विभाग जेएंडके पुनीत शर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया