अवैध खनन में लिप्त 02 डंपर जब्त

 


कठुआ, 06 अगस्त (हि.स.)। जिले के भीतर अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कठुआ पुलिस ने पुलिस पोस्ट नगरी के अधिकार क्षेत्र में निर्माण सामग्री (बजरी) के अवैध परिवहन में लिप्त 02 डंपरों को जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार डीएसपी मुख्यालय कठुआ और एसएचओ पुलिस स्टेशन कठुआ की देखरेख में प्रभारी पुलिस पोस्ट नगरी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने अपने अधिकार क्षेत्र नगरी में गश्त के दौरान जेके21जे-9353 और जेके08के-9976 नंबर के 02 डंपर जब्त किए। जो बिना किसी कानूनी अनुमति के निर्माण सामग्री (बजरी) के अवैध परिवहन में लिप्त थे। इस बीच अवैध खनन में लिप्त दोनों डंपरों को जब्त कर लिया गया और तुरंत आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए भूवैज्ञानिक और खनन विभाग कठुआ के अधिकारियों को सौंप दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह