हिमाचल में तीन पुलिस अधिकारी बदले
शिमला, 20 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार को तीन पुलिस अधिकारियों के तबादले किए। इस बदलाव के तहत एचपीएस कैडर के एक एएसपी और दो डीएसपी को नई तैनाती दी गई है। मुख्य सचिव संजय गुप्ता की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।
इसके अनुसार तृतीय बैटालियन पंडोह के एएसपी दिनेश शर्मा को स्थानांतरित कर उन्हें अब चंबा का एएसपी नियुक्त किया गया है। यह निर्णय उनके वर्तमान स्थान से अलग एक नई जिम्मेदारी सौंपने के उद्देश्य से लिया गया है, ताकि पुलिस व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।
इसके अलावा परिवहन निदेशालय शिमला में लीगल एजेंसी और रोड सेफ्टी सैल के डीएसपी दुश्यंत सरपाल को अब डीएसपी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी नई जिम्मेदारी एएसपी के पद के विरुद्ध की गई है।
वहीं, डीएसपी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला विपन कुमार को परिवहन निदेशालय शिमला में लीगल एजेंसी और रोड सेफ्टी सैल में डीएसपी के रूप में तैनात किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा