हिमाचल में एसएमसी शिक्षकों की 1427 भर्तियों का मानदेय तय, जेबीटी को 18 हजार और टीजीटी को 23 हजार रुपये
शिमला, 20 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) शिक्षकों के लिए बड़ी प्रशासनिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए 1427 पदों पर भर्ती के लिए मासिक मानदेय तय कर दिया है। ये भर्तियां शिक्षा विभाग में लिमिटेड डायरेक्ट रिक्रूटमेंट (एलडीआर) के तहत की जानी हैं। इनमें टीजीटी, शास्त्री, ड्राइंग मास्टर (डीएम), लैंग्वेज टीचर (एलटी) और जेबीटी के पद शामिल हैं।
इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव की ओर से निदेशक, उच्चतर शिक्षा को औपचारिक पत्र जारी किया गया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि निदेशक की ओर से 25 सितंबर 2025 को भेजे गए प्रस्ताव के बाद यह मामला वित्त (विनियमन) विभाग को भेजा गया था। वित्त विभाग ने प्रस्ताव का परीक्षण करने के बाद विभिन्न श्रेणियों के जॉब ट्रेनी शिक्षकों के लिए तय की जाने वाली मासिक राशि पर अपनी सहमति दे दी है।
वित्त विभाग के अनुसार जॉब ट्रेनी जेबीटी को प्रतिमाह 18 हजार रुपये का निश्चित मानदेय दिया जाएगा। वहीं टीजीटी (आर्ट्स, नॉन मेडिकल और मेडिकल) के लिए यह राशि 23 हजार रुपये प्रतिमाह तय की गई है। इसके अलावा ड्राइंग मास्टर के पद पर चयनित होने वाले जॉब ट्रेनी शिक्षकों को 21 हजार 500 रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। यह राशि फिक्स्ड रहेगी और जॉब ट्रेनी अवधि के दौरान इसी के आधार पर भुगतान किया जाएगा।
हालांकि पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि टीजीटी हिंदी और टीजीटी संस्कृत के पदों के लिए मासिक मानदेय अभी तय नहीं किया गया है। इन दोनों श्रेणियों के लिए मानदेय को लेकर निर्णय अलग से बाद में सूचित किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इस बिंदु को विशेष रूप से उल्लेखित करते हुए कहा है कि जैसे ही इस संबंध में वित्त विभाग से स्वीकृति मिलेगी, इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा