हिमाचल के ऊना में बाढ़ में बहा वाहन, 11 लोगों की मौत
ऊना, 11 अगस्त (हि.स.)। पंजाब के जेजों क्षेत्र में बाढ़ के कारण ऊना जिले के देहला में उफनती खड्ड में बहने से हिमाचल प्रदेश के 11 लोगों की एक साथ मौत हो गई। जबकि एक युवक को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया। ये सभी रविवार को एक ईनोवा गाड़ी में सवार थे और किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन इससे पहले ही काल के ग्रास में समा गए।
सभी मृतक जिला ऊना के गांव देहलां और भटोली रहने वाले थे। जिनमें छह पुरूष व पांच महिलाएं शामिल हैं। जैसे ही ये ख़बर पहुंची तो पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को ग्राम पंचायत लोअर देहलां और भटोली से दो परिवार ईनोवा गाड़ी से शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। जब ये जेजों पंजाब में पहुंचेतो जेजों खड्ड खूब उफान पर थी। कई वाहन पहले ही खड्ड की दोनों तरफ खड़े हुए थे, लेकिन ईनोवा गाड़ी चालक खड्ड को पार करने लगा तो गाड़ी पानी के तेज बहाव में बह गई। स्थानीय लोगों ने जेसीबी की मदद से गाड़ी में सवार एक युवक को बाहर निकाल लिया। जबकि गाड़ी में सवार अन्य 11 लोग गाड़ी के साथ ही बह गए। जिनमें से नौ लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो अभी भी लापता हैं। जबकि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों की पहचान सुरजीत कुमार पुत्र गुरदास राम, परमजीत कौर पत्नी सुरजीत, गगन कुमार पुत्र सुरजीत, सरूप चंद पुत्र गुरदास राम, पलबिंद्र कौर पत्नी सरूप चंद, नितिन पुत्र सरूप चंद, कुलबिंद्र सिंह पुत्र हुकम चंद निवासी देहलां लोअर, सुरिंद्र कौर पत्नी अमरीक सिंह, अमानत पुत्री अमरीक सिंह, भावना पुत्री अमरीक सिंह, हर्षित पुत्र अमरीक निवासी भटोली के रूप में हुई है। जबकि दीपक कुमार पुत्र सुरजीत को बचा लिया गया है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सुरेंद्र कौर और सरूप चंद का अभी तक कोई सुराग नही लग पाया है।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने हादसे पर जताया दुःख
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बाढ़ के कारण हुए इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस दुःख की घड़ी में उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी और इस संबंध में ऊना के जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल / उज्जवल शर्मा