सुरक्षित निर्माण अभ्यास के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता
नाहन, 03 अक्टूबर (हि.स.)। विभिन्न प्रकार की आपदाओं पर आधारित राज्यव्यापी जन जागरूकता अभियान (1-15 अक्टूबर) के अंतर्गत आज वीरवार को सुरक्षित निर्माण अभ्यास के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नाहन में किया गया।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, सिरमौर एल. आर. वर्मा इस जिला स्तरीय प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने इस दौरान विशेष रूप से हिमालय क्षेत्र में सुरक्षित भवन निर्माण के महत्व पर चर्चा की एवं सभी बच्चों के मॉडल्स की सराहना भी की।
उन्होंने बताया कि निर्णायक मंडल द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल श्रेणी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरांहा के क्रितिश अग्रवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया है, वहीं दूसरी ओर उच्च स्कूल श्रेणी में राजकीय उच्च विद्यालय, मलगांव के मानव शर्मा ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि दोनों ही श्रेणी में विजेता विद्यार्थी अपने-अपने मॉडल्स को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले समर्थ -2024 कार्यक्रम में प्रदर्शन हेतु लेकर जाएंगे, जिसका आयोजन शिमला में 7 अक्टूबर को आयोजित होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर