सिरमौर में लंबित वन संरक्षण अधिनियम मामलों पर समीक्षा बैठक, शीघ्र निपटान के निर्देश

 

नाहन, 30 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आज जिला मुख्यालय के सभागार में लंबित वन संरक्षण अधिनियम से संबंधित मामलों पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न प्रयोक्ता संस्थाओं द्वारा वन विभाग के परिवेश पोर्टल पर दर्ज मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई।

उपायुक्त सुमित खिम्टा ने सभी प्रयोक्ता संस्थाओं को निर्देश दिए कि लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन मामलों में 90 दिनों तक कोई कार्यवाही न होने के कारण उन्हें पोर्टल से हटा दिया गया है, उन्हें दोबारा सूचीबद्ध किया जाए ताकि आगामी कार्यवाही समयबद्ध तरीके से पूरी हो सके।

बैठक में उपायुक्त ने सभी वन मंडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि प्रयोक्ता संस्थाओं को परिवेश पोर्टल पर किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है, तो उनका उचित मार्गदर्शन करें। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर लंबित मामलों को सैद्धांतिक अनुमति के लिए शीघ्र उच्च अधिकारियों को भेजा जाए।

उपायुक्त ने कहा कि जिन मामलों में क्षेत्रफल एक हेक्टेयर से कम है और अधिकतम 75 वृक्षों की कटाई की आवश्यकता है, या जिन क्षेत्रों में कोई पेड़ नहीं है, ऐसे मामलों में संबंधित प्रयोक्ता संस्थाएं वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत निर्धारित दस्तावेजों के साथ संबंधित वन मंडल अधिकारी से अनुमति प्राप्त करें।

बैठक में उपायुक्त ने समयबद्ध कार्यवाही की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि सभी संबंधित विभाग इस दिशा में समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र समाधान के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की बात कही

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर