सिरमौर में चिट्टे की रोकथाम के लिए 21 व 22 जनवरी को होगी विशेष ग्रामसभा

 

नाहन, 16 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि जिला सिरमौर की सभी ग्राम पंचायतों में 21 व 22 जनवरी, 2026 को चिट्टे की रोकथाम के लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि इस विशेष ग्राम सभा में चिट्टे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा तथा चिट्टे तस्करों के बारे में जानकारी देने वाले को राज्य सरकार द्वारा नकद पुरस्कार देने के निर्णय बारे लोगों को जागरूक किया जाएगा। ग्राम सभा में चिट्टे के व्यसन ग्रस्त व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए राज्य सरकार की पहल की जानकारी व ग्राम पंचायत प्रधान को चिट्टा मुक्त पंचायत बनाने की शपथ दिलाई जाएगी।

उपायुक्त ने उप मंडलाधिकारी (ना0) को इन ग्रामसभाओं के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने संबंधित उप मडंलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह ग्राम सभा में चिट्टे की जानकारी देने के लिए पुलिस अधिकारी अथवा कर्मचारी की नियुक्ति करें।

उपायुक्त ने बताया कि ग्राम सभा के सफल आयोजन के लिए संबंधित खण्ड़ विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा पंचायतवार ग्राम सभा की तिथि निर्धारित कर पंचायत की लिखित कार्यवाही के लिए कर्मचारी तैनात करने के भी निर्देश दिए गए है। इसके अतिरिक्त ग्राम सभा से पूर्व ग्राम सभा क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करने व चिट्टे के व्यसन ग्रस्त व्यक्तियों की सूचना पंचायत सचिवों के माध्यम से प्रपत्र पर प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाएगा।

उपायुक्त ने जिला के सभी सहायक आयुक्त (विकास) तथा खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वह ग्राम सभा के सफल आयोजन के लिए हर संभव प्रयास करें तथा निर्धारित प्रपत्र पर सूचना एकत्रित कर 23 जनवरी तक उपायुक्त कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर