सिरमौर में एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल, दिया धरना
नाहन, 27 दिसंबर (हि.स.)।जिला सिरमौर में 108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों ने सीटू जिला सिरमौर के बैनर तले 48 घंटे की निर्णायक हड़ताल कर सरकार, प्रशासन और ठेकेदार प्रबंधन की संवेदनहीन, मजदूर विरोधी और शोषणकारी नीतियों के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज किया। ये कर्मी कल से उपायुक्त कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं और रात 8 बजे तक इनका 48 घंटों का धरना चलेगा।
108/102 एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के जिला अध्यक्ष सुरजीत सिंह एवं राज्य अध्यक्ष सुनील दत्त ने कहा कि उनका धरना प्रदर्शन जारी है और कम्पनी के शोषण के खिलाफ यह आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 108 एवं 102 एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन (सीटू से संबद्ध) की सभी लंबित मांगों पर तुरंत निर्णय लिया जाए। एम्बुलेंस गाड़ियों की मेंटेनेस अवधि को जबरन “नो वर्क – नो पे” में बदलना बंद किया जाए और उस अवधि का पूर्ण वेतन दिया जाए।महंगाई के इस दौर में कर्मचारियों के वेतन में हर वर्ष कम से कम 10 प्रतिशत अनिवार्य वृद्धि सुनिश्चित की जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर