संविधान दिवस पर सिरमौर में बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि, संविधान की अनुपालना का लिया संकल्प
नाहन, 26 नवंबर (हि.स.)। संविधान दिवस के अवसर पर सिरमौर जिला भाजपा कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख नेताओं ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संविधान की प्रति के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए संविधान की अनुपालना करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. राजीव बिंदल ने बाबा साहब की संविधान निर्माण में प्रमुख भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान सभी नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों का संतुलित दस्तावेज है। यह संविधान सभी जाति, धर्म और पंथ के लिए समान अधिकार और सम्मान का मार्ग प्रशस्त करता है।
डॉ. बिंदल ने अपने संबोधन में कहा कि भारत बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान के आधार पर लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके नेता देश में जातियों के बीच विभाजन पैदा करने का षड्यंत्र कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने 60 वर्षों के शासनकाल में संविधान की अवहेलना की और इसमें 70 से अधिक बार बदलाव किए। वोट बैंक की राजनीति के लिए सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस जातीय राजनीति को बढ़ावा देकर समाज में विष फैलाने का प्रयास कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर