संगड़ाह ब्लॉक के दुर्गम क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं की भर्ती, 30 दिसंबर तक आवेदन

 

नाहन, 19 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत खंड संगड़ाह के हार्ड-टू-रीच (दुर्गम) क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी आशा रिक्रूटमेंट गाइडलाइंस दिनांक 17 अगस्त 2019 के अनुसार की जाएगी।

खंड चिकित्सा अधिकारी संगड़ाह की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पात्र महिला अभ्यर्थी अपने पूर्ण दस्तावेजों—शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल आदि—के साथ अपना आवेदन पत्र खंड चिकित्सा अधिकारी, संगड़ाह के कार्यालय में 30 दिसंबर 2025 तक सायं 4 बजे तक जमा कर सकती हैं।

खंड संगड़ाह के अंतर्गत कुल चार पद भरे जाएंगे। ग्राम पंचायत घंडूरी के चयनित क्षेत्र तालंगणा, ग्राम पंचायत गानोग के देवना, ग्राम पंचायत घाटोन के ऊंचा टिक्कर (कोटी) तथा कैल क्षेत्र के लिए एक-एक आशा कार्यकर्ता का चयन किया जाएगा।

आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थी संबंधित ग्राम/राजस्व गांव की स्थायी निवासी होनी चाहिए। आयु सीमा 25 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है, हालांकि विशेष परिस्थितियों में 8वीं पास महिला पर भी विचार किया जा सकता है। विवाहित, विधवा, तलाकशुदा अथवा परित्यक्ता महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया आशा रिक्रूटमेंट गाइडलाइंस के अनुसार गठित समिति द्वारा इंटरव्यू/स्क्रीनिंग के माध्यम से की जाएगी। साक्षात्कार की तिथि और स्थान की जानकारी संबंधित अभ्यर्थियों को अलग से दी जाएगी।खंड चिकित्सा अधिकारी संगड़ाह ने पात्र महिलाओं से समय सीमा के भीतर आवेदन करने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर