शिमला : सेवानिवृत्ति समारोह में जाते समय खाई में गिरने से युवक की मौत
शिमला, 01 जनवरी (हि.स.)। शिमला जिले के जलोग क्षेत्र में खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर की शाम करीब साढ़े आठ बजे मुकेश कुमार (35) पुत्र रोशन लाल, निवासी गांव छबोग डाकघर तहसील व थाना कुमारसेन अपने साथी घुमारवीं निवासी अरुण कुमार (29) पुत्र बलदेव राज के साथ मोटरसाइकिल पर अपने एक रिश्तेदार के सेवानिवृत्ति समारोह में शामिल होने के लिए गांव जलोग जा रहा था। दोनों बद्दी में एक निजी कम्पनी में कार्यरत बताए गए हैं।
रास्ते में जलोग से करीब 12 किलोमीटर पहले डोमहर नाला के पास वे कुछ देर के लिए रुके। इसी दौरान मुकेश कुमार शौच के लिए सड़क से नीचे की ओर गया, जहां अंधेरा होने के कारण उसका पैर फिसल गया और वह करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
हादसे के तुरंत बाद उसके साथी अरुण कुमार और मौके से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद मुकेश कुमार को खाई से बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलोग पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान रात को ही मुकेश कुमार की मौत हो गई। इसके बाद मृतक के शव को रात में ही पोस्टमार्टम के लिए सुन्नी अस्पताल लाया गया और परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई। इसके बाद वे अस्पताल पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के उपरांत आज परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने इस मामले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि मुकेश कुमार की मौत अंधेरे में पैर फिसलने से गिरने और उससे लगी चोटों के कारण हुई है। पुलिस के अनुसार घटना स्थल के हालात संदिग्ध नहीं पाए गए हैं और मृतक के परिजनों ने भी किसी तरह का शक या संदेह नहीं जताया है। फिलहाल मामले में कार्रवाई जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा