शिमला में 4 जनवरी को राज्य स्तरीय महिला उद्यमी नेटवर्किंग मीट
शिमला, 25 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश मे महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने और समावेशी औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से 4 जनवरी, 2026 को शिमला के पीटरहॉफ में राज्य स्तरीय महिला उद्यमी नेटवर्किंग मीट का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों से महिला उद्यमी और उनके विभिन्न समूह भाग लेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने ये जानकारी दी और कहा कि महिला उद्यमियों का सशक्तिकरण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। महिला नेतृत्व वाले उद्यम न केवल रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि आर्थिक विकास और सामाजिक सशक्तिकरण में भी उनका योगदान लगातार बढ़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह नेटवर्किंग मीट आयोजित की जा रही है, ताकि महिला उद्यमियों के सामने आने वाली व्यावहारिक चुनौतियों का समाधान खोजा जा सके और उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सहयोग मिल सके।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला उद्यमियों को अपने व्यवसाय के विस्तार, स्थिरता और संस्थागत सहयोग से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी। नेटवर्किंग मीट में उन्हें राष्ट्रीय स्तर के इकोसिस्टम भागीदारों, उद्योग विशेषज्ञों, वित्तीय संस्थानों और अन्य सफल उद्यमियों के साथ सीधे संवाद का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें नए विचार, अनुभव और संभावनाएं समझने में मदद मिलेगी।
प्रवक्ता के अनुसार, कार्यक्रम में उद्योग मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान विशेषज्ञ सत्र, पैनल चर्चा और श्रेष्ठ अनुभवों का आदान-प्रदान किया जाएगा। इन सत्रों में खास तौर पर वित्तीय संसाधनों तक बेहतर पहुंच, बाजार से जुड़ाव और उद्यमियों के लिए मार्गदर्शन जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
उन्होंने कहा कि उद्यमियों, क्षेत्रीय विशेषज्ञों, इकोसिस्टम भागीदारों और वित्तीय संस्थानों के बीच प्रत्यक्ष संवाद से सूचना की कमी दूर होगी, आपसी नेटवर्क मजबूत होंगे और एक सहयोगी उद्यमशील वातावरण विकसित होगा। इससे घरेलू स्तर पर काम कर रही महिला उद्यमियों को अपने सूक्ष्म उद्यमों को बड़े और टिकाऊ व्यवसायों में बदलने में सहायता मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा