शिमला के रिज मैदान पर दौड़ रही दो एंबुलैंसों के चालान
शिमला, 1 अक्टूबर (हि.स.)। ऐतिहासिक रिज मैदान पर नियमों की उल्लंघना करने वाले एंबुलैंस चालकों पर फिर से आर.टी.ओ. शिमला ने शिकंजा कसा है। आर.टी.ओ शिमला ने मंगलवार को रिज पर फिर से नाका लगाया और एंबुलैंसों की जांच की। इस दौरान करीब 10 से 12 एंबुलैंस की जांच की गई। लेकिन रिज पर दो एंबुलैंस बिना रजिस्ट्रेशन के एंबुलैंस के चलाई जा रही थी। ऐसे में आर.टी.ओ अनिल शर्मा ने मौके पर दोनों एंबुलैंस चालकों के 3-3 हजार के चालान काटे। वहीं चेतवानी दी कि एबुलैंस की रजिस्ट्रेशन करवाई जाए और एंबुलैंस रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही चलाई जाए। यदि बिना रजिस्ट्रेशन के शहर में एंबुलैंस चलाई गई तो दोगुना चालान होगा वहीं कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं निरीक्षण के दौरान आर.टी.ओ. शिमला की टीम ने यह भी पाया कि एंबुलैंस चालक पहले की तरह रूटीन चैकअप वालों को एबुंलैंस में नहीं ले जा रहे हैं। गंभीर रूप बीमार मरीज ही रिज से होतेे हुए एबुैंलस में जा रहे हैं।
कहीं भी हो सकती है टैक्सी, एबुंलैंस व वाहनों की जांच
आर.टी.ओ. अनिल शर्मा ने शहर में टैक्सी, एंबुलैंस व अन्य वाहन चालकों को चेताया है कि वह नियमों के अनुसान वाहन चलाएं। शहर में कहीं भी किसी भी समय वाहनों की जांच हो सकती है। वहीं निरीक्षण में नियमों की अवेहलना पाई गई तो विभाग चालान किया जाएगा। वहीं बार बार नियमों की अवेहलना करते हुए पाए गए तो विभाग कानूनी कार्रवाई भी करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा