वन्दे मातरम के 150 वर्ष पूरा होने पर पुलिस बैंड ने जगाई देश भक्ति की भावना
नाहन, 19 जनवरी (हि.स.)। देश को एक सूत्र में बांधने वाले राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला सिरमौर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी विशेषता रही हिमाचल प्रदेश पुलिस ब्रास बैंड की आकर्षक प्रस्तुतियां। नाहन के ऐतिहासिक चौगान ग्राउंड में हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड द्वारा वन्दे मातरम् सहित अन्य देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेश पुलिस जिला सिरमौर की ओर से किया जा रहा है। और इस आयोजन का उदेशीय राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् की ऐतिहासिक विरासत को याद करते हुए देश की एकता और अखंडता के प्रति जनभागीदारी को मजबूत करना है।
जिला सिरमौर पुलिस प्रमुख निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि वन्दे मातरम् गीत ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशवासियों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी और आज भी यह गीत राष्ट्रप्रेम की भावना का प्रतीक है।इसके 150 वर्ष पूरे होने पर भारत सरकार देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। आज यह आयोजन नाहन में हुआ है इसके बद्दी सहित प्रदेश में किया जायेगा। एस पी नेगी ने युवाओं से नशा छोड़कर देशके विकास में अहम भूमिका निभाने का आवाहन भी किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर