वकरास में 43 लाख की लागत से निर्मित भवन का किया लोकार्पण : हर्षवर्धन चौहान
नाहन, 03 अप्रैल (हि.स.)। उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जिला सिरमौर के प्रवास कार्यक्रम के दौरान आज शिलाई विधान सभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बकरास में 43 लाख की लागत से निर्मित भवन का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बकरास जेल भोज क्षेत्र का बहुत पुराना स्कूल है जिसमें इस क्षेत्र के लगभग 300 से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बकरास हाई स्कूल को 10+2 भी उनके द्वारा ही कराया गया था। उन्होंने कहा कि आज उनके द्वारा इस स्कूल के लिए दो हॉल तथा तीन कमरों का लोकार्पण किया गया है जिनके माध्यम से स्कूल के बच्चे लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल बच्चों के लिए शिक्षा का मंदिर होता जहाँ बच्चे अपने भविष्य का निर्माण करते हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा का स्तर गिरा। चुनावी लाभ उठाने के लिए बिना बजट प्रावधान नए शिक्षण संस्थान खोल दिए गए और पुराने संस्थानों से अध्यापकों को नए संस्थानों में भेजा गया। इससे न तो नए संस्थानों में बच्चों को सुविधाएं मिली और पुराने संस्थानों को भी शिक्षकों की कमी से जूझना पड़ा। इस स्थिति में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर