राज्यपाल ने तकनीकी विश्वविद्यालय में मानवीय मूल्यों पर जोर दिया
शिमला, 26 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज हमीरपुर जिले के हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में आयोजित एक दिवसीय नेतृत्व विकास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। इस कार्यक्रम का विषय 'सार्वभौमिक मानवीय मूल्य' था, जिसमें उन्होंने शैक्षणिक व्यवस्था में मानवीय मूल्यों के समावेश और विद्यार्थियों के समग्र विकास की आवश्यकता पर जोर दिया।
राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 विद्यार्थियों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान देती है और सभी शिक्षाविदों एवं संबंधित अधिकारियों को इसके मूल सिद्धांतों को समझकर इसे लागू करने की दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होंने भारतीय मूल्यों को स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि आदर्श नेतृत्व विकसित किया जा सके।
शुक्ल ने कहा, भारतीय सभ्यता में मानवीय मूल्यों और संस्कारों के कारण ही महान व्यक्तित्वों जैसे राम, कृष्ण और बुद्ध का उदय हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि रोजगारपरक शिक्षा के साथ नैतिकता और व्यावहारिकता का संतुलन बनाए रखना आवश्यक है, ताकि नई पीढ़ी के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशि कुमार धीमान ने राज्यपाल का स्वागत किया और कार्यक्रम की जानकारी साझा की। पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. रजनीश अरोड़ा ने भी इस अवसर पर सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर विद्यार्थियों प्रांजल शर्मा और अवनेश्वरी ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर, तकनीकी विश्वविद्यालय के कुल सचिव के.डी.एस. कंवर और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला