राजगढ़ में विधायक रीना कश्यप ने ली विकास कार्यों की समीक्षा, लापरवाही पर जताई नाराज़गी
नाहन, 02 जनवरी (हि.स.)। उपमंडल मुख्यालय राजगढ़ में वीरवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप ने की। बैठक में राजगढ़ उपमंडल के अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करना और लंबित परियोजनाओं को गति प्रदान करना रहा।
विधायक रीना कश्यप ने सभी विभागों से उनके-अपने विभागों में संचालित विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन विकास कार्यों का बजट स्वीकृत होने के बावजूद कार्य आरंभ नहीं हो पाया है या जो अधूरे पड़े हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि आम जनमानस को योजनाओं का समय पर लाभ मिल सके।
बैठक के दौरान विधायक ने इस बात पर हैरानी जताई कि कुछ विकास कार्य लंबे समय से लंबित हैं, जबकि उनके लिए धनराशि पहले ही उपलब्ध करवाई जा चुकी है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि विकास कार्यों में इस प्रकार की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि कार्यों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करें और अनावश्यक देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से जवाबदेही तय की जाए।
विधायक रीना कश्यप ने सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की कि वे जनता से जुड़े विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें, ताकि लोगों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि आज की बैठक में जिन बिंदुओं पर चर्चा हुई है, उनकी अद्यतन प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर उन्हें उपलब्ध करवाई जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर