युवा बचाओ भविष्य बचाओ अभियान को जनांदोलन का रूप देगी साक्षरता समिति
मंडी, 25 अगस्त (हि.स.)।युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए युवा बचाओ भविष्य बचाओ अभियान को अब जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा। मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति कोर ग्रुप और साधारणसभा की बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र मोहन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें समिति के कोर ग्रुप एवं साधारण सभा के पदाधिकारियों ने विभिन्न परियोजनाओं और समिति के आगामी कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की। इस अवसर पर तय किया गया कि आने वाले समय में मंडी साक्षरता एवं जनविकास समिति, हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति, सामाजिक न्याय विभाग एवं गुंजन संस्था के साथ मिलकर पूर्व में चलाए साक्षरता अभियान की तर्ज पर जनआंदोलन का रूप दिया जाएगा।
समिति के महासचिव भीम सिंह ने बताया कि युवा बचाओ भविष्य बचाओ अभियान मंडी जिला के अलावा कुल्लू, हमीरपुर और कांगड़ा जिला में भी चलाया जा रहा है। इसमें प्रशासन, स्वयस्थ्य, बाल संरक्षण विभाग, पुलिस, शिक्षा, विभाग, आईटीआई, कालेज,पंचायतीराज संस्था और स्थानीय संस्थओं का सहयोग लिया जा रहा है। जिसके लिए वातावरण निर्माण के लिए कलाजत्थों का निर्माण एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समाज के हर वर्ग की भागाीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उसी प्रकार पौधरोपण अभियान के तहत आने वाले समय में लगाए गए पौधों की देखभाल और उन्हें बचाने की दिशा में अलग से प्रयास किए जाएगें।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजेंद्र मोहन ने कहा कि युवा बचाओ भविष्य बचाओ अभियान को बड़े पैमाने पर चलाने के लिए समिति अन्य संस्थाओं के सहयोग के अलावा संपूर्ण साक्षरता अभियान के पैट्रन पर भी कार्य करेगी। जिसमें प्रशसन और आम जनमानस की भागीदारी सुनिश्चिति की जाएगी। इसके अलावा सुक्ष्म बीमा परियोजना के तहत अप्रैल से जुलाई तक चार महीनों में 5435 पालिसी बनाने में कामयाब हुए हैं। वहीं पर पहली तिमाही में 94 डैथ क्लेम हुए हैं जिनमें जुलाई माह में करीब एक करोड़ की राशि के 29 मृत्यु दावे प्राप्त किए गए। समिति की ओर से 30 सितंबर 2024 तक नौ हजार पालिसी बनाने का लक्ष्य हासिल किया जाएगा। इसके अलावा वित्तीय साक्षरता के तहत भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से स्वीकृत नौ सैंटर मंडी, कुल्लू, हमीरपुर में कार्य कर रहे हैं। जिसके तहत इस साल 18 से 61 वर्ष के बीस हजार लोगों को कवर किया जाएगा। अप्रैल से जुलाई तक 37476 लोगों ने पंचायत व वार्ड स्तर के कैंपों में भाग लिया।
इस दौरान 608 कैंपों का आयोजन किया गया। जिसमें 3943 बचत खातें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति 1530, अटल पेंशन प्लान 153, डिजिटल बैंकिंग 8632 तथा 1345 खाते जो बंद पड़े थे उन्हें सक्रिय किया गया। बैठक में नाबार्ड की परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई।
13-14 सितंबर को एफपीओ-एलईडीपी भ्रमण
बैठक में तय किया गया कि आगामी13-14 सितंबर को समिति का एक अध्ययन दल दो दिवसीय भ्रमण पर निकलेगा। यह दल सरोआ हैंडलूम, एफपीओ बगश्याड और एलईडीपी थुनाग एवं जंजैहली का भ्रमण कर वहां की प्रगति का अध्ययन करेगा। जिसमें समिति के सदस्य शामिल रहेंगे। बैठक में भीम सिंह, एनआर ठाकुर, जोगिंद्र वालिया, डा. विजय विशाल, बीरबल शर्मा, मुरारी शर्मा,एनआर ठाकुर, नरपत राम वर्मा, वीना वैद्य, सुनीता, नवल शर्मा, तिलक राम चौहान, कुलदीप गुलेरिया, कांशी राम, गजेंद्र, देविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा / सुनील शुक्ला