मोटरसाइकिल सवार युवकों पर तेंदुए ने किया हमला

 

सोलन, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जिला के अंतर्गत तहसील अर्की के गांव पलोग में सोमवार देर शाम मोटरसाइकिल सवार दो युवकों पर तेंदुए ने पीछे से हमला कर दिया, जिस कारण दोनों युवा घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों युवकों को अर्की अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया है । गनीमत रही कि दोनों युवकों की जान बच गई है।

इस घटना में घायल हुए दोनों युवक देवेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय हेमचंद कश्यप गांव पलोग अपने साथी हर्ष कुमार के साथ सोमवार शाम करीब सात बजे मोटरसाइकिल पर अपने घर से शिमला जाने के लिए निकले ही थे कि कुछ ही दूरी पर घाट गांव के नजदीक घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक ही पीछे से हमला कर दिया । इस हमले के कारण दोनों युवक घायल हो गए । हर्ष कुमार के टांग पर जबकि देवेंद्र की बाजू पर चोट आई है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी किशोरी भारद्वाज ने इस घटना के बाद लोगों से सावधान रहने को कहा है तथा लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने उच्च अधिकारियों से बात कर पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की भी बात कही है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा