माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में पहले नवरात्र पर पहुंचे 40 हजार श्रद्धालु
Mar 30, 2025, 18:29 IST
नाहन, 30 मार्च (हि.स.)।सिरमौर जिला के प्रसिद्ध मंदिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्र के पहले नवरात्र पर 40 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। आज के चढ़ावे में 1649700 नकद प्राप्त हुआ जबकि 13 ग्राम सोना ,7150 ग्राम चांदी ,,पुराने 3 चांदी के सिक्के प्राप्त हुए। यह जानकारी आज शाम को मंदिर न्यास की ओर से जारी की गयी है। उल्लेखनीय हैकि उत्तर भारत का प्रसिद्ध सिद्धपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर माना जाता है और यहां पर प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर