मनरेगा को खत्म करने की साजिश के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

 

हमीरपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार के द्वारा मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाने और नियमों में संशोधन करने के खिलाफ बुधवार को कांग्रेस पार्टी में हमीरपुर के गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया और अपना विरोध जताया । कांग्रेस पार्टी जिला निवर्तमान अध्यक्ष सुमन भारती की अगुवाई में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेताओं और पदाधिकारी ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और केंद्र सरकार पर मनरेगा को खत्म करने की साजिश का विरोध किया ।

कांग्रेस ज़िला निवर्तमान अध्यक्ष सुमन भारती ने कहा कि केंद्र सरकार एक साजिश के तहत मनरेगा योजना के नाम से महात्मा गांधी का नाम हटाने का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिक को सुदृढ़ करने के लिए सबसे बड़ी रोजगार योजना को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के द्वारा शुरू किया गया था और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर इस योजना को जोड़ा गया था । उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने देश की आजादी के लिए सबसे बड़ा योगदान दिया था आज इस महात्मा गांधी के नाम को हटाने का काम भाजपा सरकार कर रही है जो कि महात्मा गांधी का अपमान है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के अपमान को सहन नहीं करेगी और कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ ग्रामीण स्तर तक जाकर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी ।

धरना प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा अनीता वर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा नशा निवारण बोर्ड के प्रदेश संयोजक नरेश ठाकुर, एन.इस.यु.आई प्रदेश अध्यक्ष टोनी ठाकुर, डॉ पुष्पेंद्र वर्मा, देवीदास शहंशाह, होशियार सिंह, राजीव राणा, अनिल चौधरी, राकेश चौधरी, मनु शर्मा, डॉ चंदन राणा, के.सी, भाटिया, डॉ आर.सी. डोगरा, उत्तम चौधरी, राकेश रानी, राजेश आनंद, विवेक कटोच, चेतन लखनपाल, मुकेश कुमार, अखिलेश चौधरी, बिश्व शामा, रजत राणा, रोहित धरोच, चंद्रशेखर, कुलदीप ठाकुर, पवन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा