मंडी में आत्मनिर्भर हिमाचल सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा
मंडी, 4 दिसंबर (हि.स.)। आगामी 11 दिसंबर को मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में होने वाले आत्मनिर्भर हिमाचल जन संकल्प सम्मेलन की तैयारियों को लेकर उपमंडल सरकाघाट में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सरकाघाट राजेंद्र कुमार गौतम ने की। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में उपमंडल के लाभार्थियों के लिए परिवहन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि वे बिना किसी असुविधा के कार्यक्रम में भाग ले सकें।
एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस सम्मेलन का आयोजन राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अगुवाई में प्रदेश सरकार अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे कर रही है और इसी संबंध में जन संकल्प सम्मेलन के माध्यम से आगामी दो वर्षों के लिए आत्मनिर्भर हिमाचल का विज़न साझा किया जाएगा।
बैठक में विभागाध्यक्षों के साथ सम्मेलन की तैयारियों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही लाभार्थियों को दिए जाने वाले विशेष राहत पैकेज 2025 और योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा प्रदान किए जा रहे लाभों और योजनाओं की जानकारी एसडीएम को दी।
---------------
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा