मंडी के चौंतड़ा स्कूल के पांच खिलाड़ी एक साथ खेलेंगे खो-खो में नेशनल
मंडी, 20 दिसंबर (हि.स.)। मंडी जिला की पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा के एक साथ पांच खिलाड़ी खो-खो में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। खास बत यह है कि ये पांचों खिलाड़ी एक ही कक्षा में पढ़ते हैं। स्कूल के लिए बडे़ हर्ष की बात है कि ये सभी खो-खो में नेशनल लेवल पर हिमाचाल की टीम का हिस्सा बनेंगे, जिसमे अंडर-17 आयु वर्ग में रितिका बवरेल, अंजली ठाकुर और लड़कों के आयु वर्ग में अरुण अयोध्या यूपी में 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक हिमाचल खो-खो टीम का हिस्सा बनेंगे। ये खिलाड़ी बीते वीरवार को अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं।
इसी के साथ अंडर-19 आयु वर्ग में कृतिका चौहान और मीनाक्षी 23 दिसंबर 27 दिसंबर तक जबलपुर मध्य प्रदेश में भाग लेगी जो गत 20 दिसंबर को जबलपुर के लिए रवाना होंगे।
बता दें कि इस साल अरुण और कृतिका चौहान दोनों का ये दूसरा नेशनल है, जिसमे अरुण ने एथेलेटिक्स में 400 मीटर और कृतिका ने जैवलिन थ्रो में भाग लिया था अब ये दोनों खिलाड़ी खो-खो में नेशनल लेबल पर हिमाचल की टीम का हिस्सा होंगे। इसी के साथ अंजली ठाकुर ओपन खो- खो में और रितिका बबरेल पीछले साल भी खो-खो में नेशनल खेल चुकी है।
इस शानदार उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य वीरेंद्र पॉल, डीपीई संतोष ठाकुर,पीईटी धर्म सिंह, राजेंद्र सिंह सहित एसएमसी सदस्यों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा